Home » Madhya Pradesh » Morena Viral Video: Wife was demanding children, the cruel husband did this with his brother, there was a stir after the video went viral
Morena Viral Video: पत्नी कर रही थी बच्चों की मांग, हैवान पति ने भाई संग कर दिया ये कांड, वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
पत्नी कर रही थी बच्चों की मांग, हैवान पति ने भाई संग कर दिया ये कांड...Morena Viral Video: Wife was demanding children, the cruel husband did
Publish Date - June 26, 2025 / 02:16 PM IST,
Updated On - June 26, 2025 / 02:17 PM IST
Morena Viral Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
मुरैना कोर्ट के बाहर पत्नी की पिटाई,
पति और उसके भाई की बेरहमी से पिटाई,
पुलिस बनी रही मूकदर्शक, वीडियो वायरल,
मुरैना: Morena Viral Video: जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र में न्यायालय के सामने पति ने अपनी पत्नी और उसके भाई के साथ जमकर मारपीट की। यह घटना कैमरे में कैद हो गई और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Morena Viral Video: घटना के समय कोतवाली थाने की पुलिस गाड़ी भी मौके पर मौजूद थी लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। पुलिसकर्मियों के सामने ही पति ने अपनी पत्नी और उसके भाई के साथ बेरहमी से मारपीट की। पीड़िता सविता का कहना है कि बच्चों की कस्टडी को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। वह अपने बच्चों को वापस लेने के लिए न्यायालय में आवेदन करने आई थी। तभी पहले से मौजूद पति, सास, ससुर और देवर ने उसके और उसके भाई के साथ मारपीट शुरू कर दी।
Morena Viral Video: पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ शुरू की और देर रात दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है और महिला को उसके बच्चे नहीं दिए जा रहे थे। इसी को लेकर वह न्यायालय में आवेदन देने आई थी, जहां मारपीट की घटना हुई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।