Morena News: माफियाओं के हौसले बुलंद, कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर की फायरिंग, फिर जो हुआ..

Police took action against sand mafia on Imlia Road माफियाओं के हौसले बुलंद, कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर की फायरिंग

Morena News: माफियाओं के हौसले बुलंद, कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर की फायरिंग, फिर जो हुआ..

Police took action against sand mafia on Imlia Road

Modified Date: February 20, 2023 / 05:37 pm IST
Published Date: February 20, 2023 5:36 pm IST

Police took action against sand mafia on Imlia Road: मुरैना। जिले की स्टेशन रोड थाना के इमलिया रोड पर पुलिस ने रेत माफियाओं पर कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली हुई थी  की 1 दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली बड़ोखर इमलिया रोड पर खड़े हुए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रैक्टरों को पकड़ने का प्रयास किया, तब रेत माफियाओं ने पुलिस पर फायरिंग की और पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर तीन ट्रैक्टर ट्रॉलीओं को पकड़कर थाने में लाया।

पुलिस और वन विभाग की टीम ने की कार्रवाई

READ MORE: Narmadapuram news : विकास यात्रा के दौरान रसूलिया रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण, मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने जनता को दिया ये शुभ संदेश

पुलिस अधिकारियों की मानें तो चंबल नदी से अवैध खनन कर रेत माफिया ट्रैक्टर ट्रॉलियों में बरगढ़ मुरैना जिले में अवैध तरीके से रेत का काम कर रहे हैं। इसलिए इन माफियाओं पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, लेकिन माफिया संगठित होकर अवैध उत्खनन करती है। इसलिए कार्रवाई के दौरान इस तरीके की घटनाएं सामने आती हैं। चंबल नदी से अवैध उत्खनन लगातार किया जा रहा है। राजघाट से लेकर जिले के सभी घाटों पर रेत का उत्खनन हो रहा है। हालांकि, पुलिस और वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है, लेकिन रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि वह पुलिस और वन विभाग पर भी हमला करने से पीछे नहीं हटते।

 ⁠

राजनेताओं द्वारा माफियाओं को मिल रहा संरक्षण

READ MORE: Dhar news: क्रॉसिंग के दौरान चपेट में आने से नाबालिग की मौत, आक्रोशित लोगों ने बस में लगाई आग

ऐसे हमलों का का सबसे बड़ा कारण यह है कि कहीं ना कहीं जिले के राजनेताओं द्वारा माफियाओं को संरक्षण दिया जाता है। कई बार जिले के नेताओं ने भी रेत माफियाओं को संगठित होने के सवाल खड़े किए हैं। हालांकि, चंबल नदी से अवैध उत्खनन लगातार किया जाता है जिले भर में 2,000 से अधिक ट्रैक्टर ट्रॉली रेत का अवैध उत्खनन करते हैं, माफिया मुरैना के अलावा ग्वालियर और राजस्थान में भी मुरैना से चंबल नदी से रेत के ट्रैक्टर भरकर ले जाते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के सवाल उठाने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम अब रेत माफियाओं पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। जिले भर में रेत का अवैध उत्खनन भारी मात्रा में किया जाता है और संगठित तरीके से रेत माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में