Dhar Crime News: मां ने बेटे को मारी गोली, मौके पर हुई मौत, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Dhar Crime News: धार जिले में जल्लाद मां ने 18 वर्षीय पुत्र की देशी कट्टे से गोली मारकर कर हत्या कर दी। पुलिस ने मां सहित 2 लोगों पर मामला
Uttar Pradesh News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- धार जिले में जल्लाद मां ने 18 वर्षीय पुत्र की देशी कट्टे से गोली मारकर कर हत्या कर दी।
- पुलिस ने मां सहित 2 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
- आरोपी अभी फरार है ओर पुलिस जल्दी गिरफ्तारी की बात कर रही है।
धार: Dhar Crime News: मध्य प्रदेश के धार जिले के बाग थाना क्षेत्र के ग्राम टकारी में 1 सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें जल्लाद मां ने 18 वर्षीय पुत्र की देशी कट्टे से गोली मारकर कर हत्या कर दी, पूरे मामले में पुलिस ने मां सहित 2 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है। गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के बाग थाना अंतर्गत ग्राम टकारी में आज दिनांक 14/6/2025 को सनसनीखेज घटना हुई। अपने रिश्तेदारों के साथ मां से मिलने आए बेटे को आपसी कहासुनी के बाद मां ने बेटे पर देशी कट्टे से गोली चला दी। गोली के छर्रे सिर के पास कनपटी और सीने पर लगने से 18 वर्षीय बेटे की मौत हो गई।
मां ने इस वजह से बेटे को मारी गोली
Dhar Crime News: कुक्षी SDOP सुनील गुप्ता और थाना प्रभारी बाग कैलाश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि, ईडी बाई पति करणसिंह चौगड़ बाघ थाने के ग्राम टकारी में तीन चार साल से मायके में रहती थी। वहां उसके दीवान नामक व्यक्ति से संबंध हो गए, शनिवार 14 जून को उसका बेटा इकेश पिता करण सिंह चौंगड (18वर्ष) निवासी भोरकुंडिया थाना राणापुर अपने दोस्तों ओर रिश्तेदारों के साथ मां से मिलने टकारी आया था। ग्राम टकारी में मृतक की मां के साथ खेत पर दीवान पिता राम सिंह चौगड़ भी टकारी में मिला। आपसी कहासुनी के बाद गुस्से में आकर ईडी बाई ने दीवान सिंह से देशी कट्टा मांग कर अपने बेटे ईकेश पर गोली चला दी गोली के छर्रे युवक एकेश को कनपटी, गले ओर सीने में लगे जिससे अधिक खून बह जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Dhar Crime News: गोली चलने से इकेश के साथ आए लोग डर कर भाग गए और इकेश के पिता करण सिंह को फोन पर सूचना दी। इस घटना से गांव के सारे लोग इकट्ठे हो गए। सूचना मिलने पर बाग थाना प्रभारी कैलाश चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृत युवक का शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बाग पुलिस ने इस घटना में शनिवार देर शाम आरोपी मां ईडी बाई चोगड़ और दीवान पिता रामसिंह चौगड़ के विरुद्ध धारा 103(1)1(5)25(1) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। आरोपी अभी फरार है ओर पुलिस जल्दी गिरफ्तारी की बात कर रही है।

Facebook



