MP Assembly Elections : सनातन पर रामभद्राचार्य की दो टूक…! NDA-INDIA नहीं बल्कि इन दो मुद्दों पर होगा अगला चुनाव, उदयनिधि को लेकर कही ये बात

MP Assembly Elections: Rambhadracharya's statement on Sanatan:स्वामी रामभद्राचार्य ने स्टालिन का बयान को लेकर विपक्ष तंज कसा।

MP Assembly Elections : सनातन पर रामभद्राचार्य की दो टूक…! NDA-INDIA नहीं बल्कि इन दो मुद्दों पर होगा अगला चुनाव, उदयनिधि को लेकर कही ये बात

Rambhadracharya

Modified Date: September 23, 2023 / 08:38 pm IST
Published Date: September 23, 2023 8:36 pm IST

 Rambhadracharya’s statement on Sanatan : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के जिला और कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की चौरई में राम कथा करने पहुंचे प्रख्यात कथा वाचक स्वामी रामभद्राचार्य ने सनातन धर्म पर दिए गए स्टालिन के विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदय निधि स्टालिन ने सनातन धर्म को बीमारी बताया है। उसका मिटिया मेट हो जाएगा।

read more : UPSC Bharti 2023: संघ लोक सेवा आयोग के इन विभागों में निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें पूरी जानकारी 

Rambhadracharya’s statement on Sanatan : उन्होंने कहा कि जो सनातन धर्म का विरोध करेगा उसका सर्वनाश हो जाएगा। स्वामी रामभद्राचार्य ने स्टालिन का बयान को लेकर विपक्ष तंज कसा। स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि मैं कमलनाथ को बहुत प्रेम करता हूं। वह हनुमान भक्त थे। मुझे पीड़ा हुई कि वह एक बात बोल देते कि उदयनिधि को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था, तो मुझे बहुत संतोष होता। अगले चुनाव को बताया धर्म अधर्म की लड़ाई स्वामी रामभद्राचार्य ने आने वाले चुनाव को धर्म-अधर्म की लड़ाई करार दिया।

 ⁠

 

उन्होंने कहा कि आने वाला जो चुनाव है, वह एनडीए और इंडिया गठबंधन का नहीं है। मोदी और सोनिया गांधी का नहीं है। यह चुनाव कमलनाथ और शिवराज का भी नहीं है। अगला चुनाव धर्म और अधर्म की लड़ाई है। धारा 370 हटाकर मोदी ने कर दिया कमाल स्वामी रामभद्राचार्य ने छिंदवाड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि एक ऐसा समय था जब कोई नहीं सोचता था कि कश्मीर से धारा 370 हट पाएगी। विदेश जाना सरल था लेकिन कश्मीर जाना काफी कठिन था। प्रधानमंत्री मोदी को जनता का आशीर्वाद मिला और यह संभव हो गया।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years