MP BJP 2nd List: सांसद, मंत्रियों को टिकट पर कांग्रेस का BJP पर करारा तंज, रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद की दी मिसाल
MP BJP 2nd List: सांसद, मंत्रियों को टिकट पर कांग्रेस का BJP पर करारा तंज, रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद की दी मिसाल
MP BJP 2nd List
भोपाल: मध्यप्रदेश में भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने तीखा तंज कसा है। एमपी कांग्रेस ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट में लिखा “हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था…बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है”
गौरतलब बीजेपी ने इस बार भी 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची में सबको चौका दिया है। इसमें कई सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया गया है।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए हैं। सीधी से सांसद रीति पाठक और सिंधिया समर्थक इमारती देवी को भी डबरा से टिकट दिया गया है। जबलपुर पश्चिम से सांसद राकेश सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। निवास से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते उम्मीदवार बनाए गए हैं।
हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था…बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है।
— MP Congress (@INCMP) September 25, 2023

Facebook



