छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी, 4 जुलाई से होगी परीक्षा

MP Board 9th-11th Exam time table 2023 9वीं-11वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, टाइम टेबल जारी, 4 जुलाई से होगी परीक्षा

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, सप्लीमेंट्री परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी, 4 जुलाई से होगी परीक्षा

MP Board issued new guidelines regarding board exams

Modified Date: June 2, 2023 / 01:27 pm IST
Published Date: June 2, 2023 1:27 pm IST

MP Board 9th-11th Exam time table 2023: भोपाल। एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। उनके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा के टाइम टेबल की घोषणा कर दी गई है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए यहाँ लिंक उपलब्ध कराई जा रही है। परीक्षा का आयोजन 4 जुलाई से किया जाएगा।

आदेश जारी

MP Board 9th-11th Exam time table 2023: मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश में कक्षा 9वी और 11वीं की परीक्षा की पात्रता सहित टाइम टेबल की घोषणा की गई है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 कक्षा 9वी और 11वीं की पूरक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई है। परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित की जाएगी। कक्षा 9वी में दो विषय में असफल रहे छात्र परीक्षा में बैठने की पात्रता रखेंगे। वहीं कक्षा 11वीं में एक विषय में असफल रहे छात्रों को पूरक परीक्षा में बैठने की पात्रता होगी।

नियम तय

MP Board 9th-11th Exam time table 2023: आदेश में स्पष्ट किया गया कि परीक्षा केंद्र जिला शिक्षा अधिकारी विकासखंड स्तर पर निर्धारित करेंगे। राज्य स्तर से कक्षा 9वी और 11वीं की पूरक परीक्षा के लिए माध्यम वार उपलब्ध कराए जाने वाले प्रश्न पत्र की सूची राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। वही प्रश्न पत्र के निर्माण का प्रशिक्षण दिए जाने वाले शिक्षक को ही प्रश्न पत्र निर्माण के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। पूरक परीक्षा के परिणाम की घोषणा 31 जुलाई तक किए जाने की तिथि निर्धारित की गई है।

 ⁠

यहां देखें टाइम टेबल

ये भी पढ़ें- छात्र नेता ने कमरे के अंदर किया बड़ा कांड, कमरे का मंजर देख दहल गया मां और बहन का दिल

ये भी पढ़ें- सीएम के सख्त निर्देश पर कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, ड्रेस से हटाया स्कार्फ, इस गीत पर भी लगाया बैन

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...