IBC24 Janjatiya Pragya: कब तक होगी निगम मंडल की नियुक्तियां? प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने IBC24 पर किया खुलासा

IBC24 के “महामंथन” कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने निगम-मंडलों में नियुक्तियों की प्रक्रिया, संगठन-सरकार के तालमेल और नई पीढ़ी को नेतृत्व देने की नीति पर स्पष्ट जवाब दिया।

IBC24 Janjatiya Pragya: कब तक होगी निगम मंडल की नियुक्तियां? प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने IBC24 पर किया खुलासा

IBC24 Janjatiya Pragya

Modified Date: December 2, 2025 / 08:56 pm IST
Published Date: December 2, 2025 8:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • निगम-मंडलों की नियुक्ति शासन–संगठन की सहमति से तय समय पर होगी।
  • हर कार्यकर्ता को उसकी क्षमता के अनुसार जिम्मेदारी दी जाएगी।
  • अनुभव और युवा जोश—दोनों के संतुलन से संगठन आगे बढ़ रहा है ।

IBC24 Janjatiya Pragya मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ हो चुका है। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में संगठन के शिल्पी सेगमेंट अंतर्गत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल शामिल हुए। उन्होंने संगठन के साथ बेहतर तालमेल और सरकार के कामों को लेकर IBC24 की ओर से किए गए सवालों का जवाब दिया।

आखिर कब तक होगी निगम-मंडलों में नियुक्ति

IBC24 Janjatiya Pragya बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा कि शासन और संगठन को की आपसी सहमति के बाद निश्चित समय में जो काम करना है वह हम करेंगे। विश्वास मानिए हमारा हर कार्यकर्ता जिस पद के लायक है, उसे वहां पहुंचाने का काम संगठन और सरकार मिलके करेगी। मध्यप्रदेश में नई पीढ़ी गढ़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी परिवार में भी पिता रिटायर होता है तो बेटे को काम देता है तो अनुभव और जोश दोनों के साथ कोई भी संगठन चलता है। हम अनुभव को भी लेकर चल रहे हैं और युवा का जो जोश है जो उसकी कार्य करने की क्षमता है उसको भी साथ लेकर चल रहे हैं। युवा भी साथ आए अनुभव भी साथ रहे। इसका जो एक सामंजस्य और तालमेल होना उसको लेके संगठन काम कर।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।