25 मार्च से शुरू होंगी 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश
25 मार्च से शुरू होंगी 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश! MP fifth-eighth examination will now start
भोपाल। MP Board Exam 2023 मध्य प्रदेश में 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं 23 मार्च नहीं बल्कि 25 मार्च से शुरू होंगी। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से दिशा निर्देश जारी किया गया है। मप्र के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में 5वीं और 8वीं की परीक्षा को लेकर बनी पशोपेश की स्थिति अब स्पष्ट हो गयी है। राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए जानकारी दी है कि प्रदेश के सभी सरकारी,निजी,अनुदान प्राप्त और मदरसों में 5वीं- 8वीं की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर ही होंगी।
Read More: भरे बाजार में अचानक लग गई भीषण आग, जलकर खाक हो गई करोड़ो की संपत्ति
MP Board Exam 2023 जिसके लिए सभी जिला कलेक्टर्स को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है और 25 मार्च से परीक्षा होंगी जो कि 3 अप्रैल तक चलेंगी। दरअसल कुछ प्राइवेट स्कूलों ने 5वीं-8वीं की बोर्ड परीक्षा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी जिसके बाद यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा था कि परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर होंगी या नहीं।
जिसे लेकर राज्य शिक्षा केन्द्र का कहना है कि याचिका दायर करने वाले स्कूलों की संख्या सिर्फ 25-30है इन स्कूलों में फर्स्ट,सेकंड और थर्ड लैंग्वेज के पेपर की परीक्षा एनसीईआरटी के सिलेबस के आधार पर होंगी। बाकी के 88 हजार सरकारी,22 हजार 599 प्राइवेट और 11 सौ 54 मदरसा बोर्ड में परीक्षाएं एक जैसी होंगी।

Facebook



