MP Congress Vachan Patra For Sports : प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ-पद पाओ’ समेत इन योजनाओं का वादा, यहां पढ़ें कांग्रेस का पूरा वचन पत्र..
MP Congress Vachan Patra For Sports: प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ-पद पाओयों के लिए ‘पदक लाओ-पद पाओ’...
MP Congress Vachan Patra For Sports
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभआ चुनाव को करीब एक महिने का वक्त ही बाकि है। एससे पहले बीजेपी-कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जिसके बाद अब आज 17 अक्टूबर को एमपी कांग्रेस ने 2023 विधानसभा चुनाव का वचन पत्र जारी कर दिया है। इस वचन पत्र में हर वर्ग को साधने के लिए कई घोषणाएं की गई है।
कमलनाथ ने कहा कि आज हम अपना वचन पत्र जारी कर करे हैं। सभी वर्गोें के लिए अलग अलग वचन पत्र भी बनाए गए हैं। कमलनाथ ने कहा कि मुझे कई संगठनों, आम जनता से सुझाव मिले,डाक से भी सुझाव आएं, 9 हजार सुझाव आएं। आम जनता से जुड़े 59 मुद्दों को शामिल किया गया है। 1290 वचन है, 7 वर्गों के लिए अलग पेपर बनाया है।
किसान, महिला, युवा, आस्था में विश्वास के लिए पेपर बनाया है। कांग्रेस का नारा रहेगा कि कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी। कांग्रेस ने खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लिखा कि प्रदेश के युवा खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ-पद पाओ’, पदक लाओ-करोड़पति बन जाओ, पदक लाओ-कार जीतो, पदक लाओ-छात्रवृत्ति पाओ योजना आरंभ करेंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस का वचन पत्र 2023 by ishare digital on Scribd

Facebook



