Ram Van Gaman Path in MP: राम वन गमन पथ को लेकर एमपी सरकार ने बुलाई बड़ी बैठक, चित्रकूट में न्यास की पहली बैठक
Ram Van Gaman Path in MP मध्य प्रदेश में राम वन गमन पथ को संवारने की तैयारी, चित्रकूट में आज न्यास की पहली बैठक
Mohan Cabinet Today Agenda
Ram Van Gaman Path in MP: भोपाल। 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहे है। जिसे लेकर पूरे देश में जोरो-शोरो से तैयारियां चल रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश में भी राम पथ को लेकर प्रदेश सरकार सक्रीय हो गई है। आज मोहन सरकार ने राम वन गमन पथ को लेकर मोहन बड़ी बैठक बुलाई है। आज चित्रकूट में होगी पथ गमन न्यास की पहली बैठक होगी। ये बैठक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में होगी।
Ram Van Gaman Path in MP: बैठक में श्रीरामचंद्र न्यास से जुड़े सभी विषयों पर चर्चा होगी। वनवास के दौरान मध्यप्रदेश के जिन मार्गों से प्रभु राम गुजरे वहां का विकास एमपी सरकार कराएगी। पिछली सरकार में न्यास का गठन हुआ था लेकिन एक भी बैठक नहीं हुई। अब मोहन सरकार में राम वन गमन पथ पर काम होगा। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले न्यास की बैठक कर कार्ययोजना तैयार करने की कोशिश है। जल्द राम वन गमन पथ को लेकर काम शुरू होगा।

Facebook



