‘सरकार का पूरा बजट फेलियर है और…’ बजट सत्र में उपाध्यक्ष के चुनाव पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री का बयान

MP government's complete budget is failure चल रहे बजट सत्र में उपाध्यक्ष के चुनाव पर सियासत गरमा गई है। पूर्व मंत्री बाला का भाजपा पर तंज

‘सरकार का पूरा बजट फेलियर है और…’ बजट सत्र में उपाध्यक्ष के चुनाव पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री का बयान

MP government's complete budget is failure

Modified Date: March 2, 2023 / 12:07 pm IST
Published Date: March 2, 2023 12:06 pm IST

MP government’s complete budget is failure : भोपाल। एमपी विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। इस बार भी सदन में जमकर हंगामा हुआ। चल रहे बजट सत्र में उपाध्यक्ष के चुनाव पर सियासत गरमा गई है। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन का भाजपा पर तंज कसते हुए तीख बयान सामने आया।

Read more: राज्य सरकार जल्द जारी करेगी समुचित विकास का ड्राफ्ट, कांग्रेस की सरकार में मास्टर प्लान के साथ की गई थी छेड़छाड़

उन्होंने कहा कि सरकार को विधायक टूटने का डर हैं इसलिए चुनाव नहीं करा रहें हैं। आंकड़ो का मायाजाल हैं। यह पूरा बजट फेलियर हैं।

 ⁠

Read more: आरक्षक की मां को अज्ञात लोगों ने मारी गोली, महिला की हालत गंभीर, मामले की जांच में जुटी पुलिस 

MP government’s complete budget is failure : बता दें कि राज्यपाल ने सोमवार को बजट अभिभाषण पेश किया था। बजट अभिभाषण पर चर्चा के लिए 2 दिन का समय निर्धारित किया गया था। 28 फरवरी को अभिभाषण पर चर्चा की गई थी। 1 मार्च को बजट को देखते हुए अभिभाषण पर चर्चा नहीं हो सकी थी, लिहाजा आज इस पर चर्चा होगी। अभिभाषण को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में