‘सरकार का पूरा बजट फेलियर है और…’ बजट सत्र में उपाध्यक्ष के चुनाव पर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री का बयान
MP government's complete budget is failure चल रहे बजट सत्र में उपाध्यक्ष के चुनाव पर सियासत गरमा गई है। पूर्व मंत्री बाला का भाजपा पर तंज
MP government's complete budget is failure
MP government’s complete budget is failure : भोपाल। एमपी विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। इस बार भी सदन में जमकर हंगामा हुआ। चल रहे बजट सत्र में उपाध्यक्ष के चुनाव पर सियासत गरमा गई है। प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन का भाजपा पर तंज कसते हुए तीख बयान सामने आया।
उन्होंने कहा कि सरकार को विधायक टूटने का डर हैं इसलिए चुनाव नहीं करा रहें हैं। आंकड़ो का मायाजाल हैं। यह पूरा बजट फेलियर हैं।
MP government’s complete budget is failure : बता दें कि राज्यपाल ने सोमवार को बजट अभिभाषण पेश किया था। बजट अभिभाषण पर चर्चा के लिए 2 दिन का समय निर्धारित किया गया था। 28 फरवरी को अभिभाषण पर चर्चा की गई थी। 1 मार्च को बजट को देखते हुए अभिभाषण पर चर्चा नहीं हो सकी थी, लिहाजा आज इस पर चर्चा होगी। अभिभाषण को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

Facebook



