Chhindwara Assembly Election 2023: पोलिंग बूथ के भ्रमण पर निकले सांसद नकुलनाथ को रोका, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने किया हंगामा
MP Nakul Nath stopped from entering the polling booth नकुलनाथ को नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष विजय पांडे ने पोलिंग बूथ के अंदर जाने से रोका
MP Nakul Nath stopped from entering the polling booth
MP Nakul Nath stopped from entering the polling booth: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। सुबह 7 बजे से पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में मतदाता वोट करने के लिए पहुंच रहें है। मध्य प्रदेश में वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी। वोटिंग करने पहुंचे लोग कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहें है। इसी बीच कई पोलिंग बूथ पर हंगामें के तो कई बूथों पर मशीन खराब होने की खबर सामने आ रही है।
MP Nakul Nath stopped from entering the polling booth: इसी बीच छिंदवाड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सांसद नकुलनाथ को पोलिंग बूथ के अंदर जाने से नगर पालिका निगम परिषद के प्रतिपक्ष के नेता विजय पांडे ने रोका। दरअसल ये मामला तब हुआ जब सांसद नकुलनाथ छिंदवाड़ा शहर की पोलिंग बूथ भ्रमण में निकले थे। जिसके बाद माहौल गरमाता देख प्रशासन ने हस्तक्षेप किया।
ये भी पढ़ें- Chief Electoral Officer Pc: एमपी में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा मतदान, जानें अभी तक का वोटिंग परसेंटेज

Facebook



