Ram Naam Ka Lekh: राम की शरण में सांसद नकुलनाथ, इतिहास रचेगा छिंदवाड़ा, 4 करोड़ से भी ज्यादा राम नाम का लेख करेगी कांग्रेस पार्टी
Ram Naam Ka Lekh: राम की शरण में सांसद नकुलनाथ, इतिहास रचेगा छिंदवाड़ा, 4 करोड़ से भी ज्यादा राम नाम का लेख करेगी कांग्रेस पार्टी
Ram Naam Ka Lekh:
अजय द्विवेदी, छिंदवाड़ा।
Ram Naam Ka Lekh: धर्म के प्रति अटूट आस्था व ईश्वर के प्रति श्रद्धा व विश्वास रखने वाले जिले के युवा सांसद नकुलनाथ 21 दिवसीय श्रीराम महोत्सव में सम्मिलित हुए। वे मारुति नंदन सेवा समिति द्वारा नगर के प्राचीनतम श्रीराम मंदिर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उपस्थित होकर विधि-विधान से पूजन अर्चन के पश्चात पवित्र श्रीराम नाम पत्रक में राम नाम का लेखन किया। सांसद ने पूर्ण श्रद्धाभाव के साथ आयोजन समिति के सदस्यों को राम पत्रक सौंपेंगे।
Ram Naam Ka Lekh: दरअसल, इन दिनों पूरे देश में भगवान श्री राम नाम की धूम मची हुई है तो वहीं छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने श्री राम महोत्सव में शामिल होकर श्री राम नाम का लेख किया। श्री राम नाम लेख से छिंदवाड़ा में नया इतिहास रचा जाएगा। इस अवसर पर सांसद नकुलनाथ ने कहा कि हम सब राम भक्त हैं। हम सब भक्ति पर विश्वास रखते हैं। तो हम क्यों पीछे रहे। सबकी आस्था के केंद्र बिंदु है भगवान श्री राम। छिंदवाड़ा में 21 दिवसीय “श्री राम महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है4 करोड़ 31 लाख श्री राम नाम का लेख किया जाना है।

Facebook



