MP Paper Leak Case : लीक हुआ एक और पेपर, एग्जाम के एक दिन पहले ही पहुंचा परीक्षार्थियों के पास, विवि प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन
लीक हुआ एक और पेपर, एग्जाम के एक दिन पहले ही पहुंचा परीक्षार्थियों के पास, B.Tech and BCA second semester question papers leaked in a private university in Indore
Girl Exam After Father Death/ Image Credit: IBC24 File
इंदौरः MP Paper Leak Case मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक बार फिर पेपर लीक होने का मामला सामने आया है। यहां एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीटेक और बीसीए सेकेंड सेमेस्टर का पर्चा लीक हो गया। अभाविप ने प्राइवेट यूनिवर्सिटी में हंगामा किया। निजी विश्वविद्यालय प्रशासन ने दोनों पेपर दोबारा आयोजित करने का निर्णय लिया है। जल्द इन परीक्षाओं की नई तारीख घोषित की जाएगी।
MP Paper Leak Case मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बीटेक सीएसई सेकेंड सेमेस्टर का कम्प्यूटर आर्किटेक्चर और बीसीए सेकेंड सेमेस्टर का डाटा स्ट्रक्चर की एग्जाम थी। एग्जाम के बाद जब दोनों पेपर का मिलान कर चेक किया तो एक जैसे पाए गए। इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन किया। इसके बाद इसे निरस्त कर दिया गया है। जल्द ही नई शेड्यूल जारी की जाएगी। हालांकि इस मामले में अब विश्वविद्यालय प्रशासन जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

Facebook



