रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें, छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में भी कई ट्रेनें रद्द

mp railway news : छत्तीसगढ़ में 23 ट्रेनों के रद्द किए जाने के बाद अब मध्य प्रदेश में भी कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

रेलवे यात्री कृपया ध्यान दें, छत्तीसगढ़ के बाद अब मध्य प्रदेश में भी कई ट्रेनें रद्द

Railways canceled Tata-Itwari train

Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: April 25, 2022 9:59 am IST

mp railway news भोपाल। छत्तीसगढ़ में 23 ट्रेनों के रद्द किए जाने के बाद अब मध्य प्रदेश में भी कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। मध्य प्रदेश में छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस समेत अप-डाउन की आठ ट्रेनें रद्द की गई हैं। रेलवे ने इन 8 ट्रेनों को 10 दिन से लेकर 1 माह तक के लिए रद्द किया है।

यह भी पढ़ें: जल्द कुर्क की जाएगी चिटफंड कंपनी सांईप्रकाश की संपत्ति, रकम दोगुना करने के नाम पर कंपनी ने की हजारों लोगों से ठगी

ये सभी ट्रेनें भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती थीं। बताया जाता है कि दक्षिण पूर्व मध्य जोन के रेल मंडलों में ट्रैक मेंटनेंस के चलते ऐसा किया गया है। वहीं ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले यात्रियों को उनके खाते किराया ट्रांसफर किया जाएगा। इसके अलावा ऑफलाइन टिकट लेने वालों को काउंटर से टिकट की राशि वापस की जाएगी।

 ⁠

यह भी पढ़ें:  लाउडस्पीकर को लेकर लाउड होने लगी सियायत, कांग्रेस विधायकों ने कहा- लाउडस्पीकर पर लगे प्रतिबंध

mp railway news : बता दें कि दो दिन पूर्व छत्तीसगढ़ में भी एक महीने के लिए 23 ट्रेनों को रद्द किया गया है। गर्मी की छुट्टी में ट्रेनों के रद्द किए जाने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। जो लोग गर्मी की छुट्टी में घूमने का प्लान बनाए हुए थे। उनके सपनों पर पानी फिर गया है।


लेखक के बारे में