MP Weather Update : सर्द हवाओं से ठिठुरा एमपी, इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
MP Weather Update : मौसम विभाग के अलर्ट ने मध्य प्रदेश वासियों की ठिठुरन और बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि, प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक
Cold Weather Guidelines Child Care / कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया निर्देश / Image Source: Symbolic
हरप्रीत कौर की रिपोर्ट….
भोपाल : MP Weather Update : मध्य प्रदेश में ठंड का सितम जारी है। प्रदेश के कई जिलों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत अन्य कई हिस्सों में कोहरे की चादर बिछ गई है। लगातार बढ़ रही ठंड के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इन जिलों में होगी बारिश
MP Weather Update : वहीं, मौसम विभाग के अलर्ट ने मध्य प्रदेश वासियों की ठिठुरन और बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने बताया है कि, प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम में बदलाव नहीं होगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर समेत 19 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विभाग ने भोपाल, नर्मदापुरम, महाकौशल समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना भी जताई है।

Facebook



