मप्र : खेत में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत |

मप्र : खेत में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत

मप्र : खेत में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : July 13, 2022/6:07 pm IST

अनूपपुर (मप्र), 13 जुलाई (भाषा) मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा पुलिस थानांतर्गत एक खेत में बुधवार को पानी से भरे बड़े गड्ढे में दो सगी बहनों सहित तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।

कोतमा पुलिस थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि कुरिहा टोला और पकरिया गांव के बीच खेत में पानी से भरे बड़े गड्ढे में दो सगी बहनों एवं उनके चचेरे भाई की डूबने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में लक्ष्मी कोल (आठ), उसकी छोटी बहन सरस्वती कोल (4) एवं उनका चचेरा भाई आयुष कोल (6) शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ये तीनों कुरिहा टोला के रहने वाले थे।

उन्होंने कहा कि ये तीनों अपने दादा के साथ खेत में आए हुए थे। उन्होंने बताया कि बच्चों के पिता और दादा खेत पर खेती-बाड़ी का कार्य कर रहे थे तभी अचानक तीनों बच्चे वहां से खेलते-खेलते चले गये और ढूंढने पर खेत में पानी से भरे बड़े गड्ढे में मृत अवस्था में मिले।

बैगा ने कहा कि अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गड्ढे में बच्चे नहाने गए होंगे और डूबने से उनकी मौत हुई होगी। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच जारी है।

भाषा सं रावत रावत अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)