मप्र : सतना में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

मप्र : सतना में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 17, 2021 / 09:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

सतना (मप्र), 17 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के सतना जिले के उचेहरा में शुक्रवार को तेज रफ्तार से जा रहे एक डीजल टैंकर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मैहर इलाके के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) हिमाली सोनी ने बताया कि सतना-मैहर मार्ग पर उचेहरा थाना इलाके कोरवारा मोड़ के पास हुए इस हादसे में टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।

उन्होंने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस बल पहुंचा और दमकल के दो वाहनों की मदद से आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया।

सोनी ने बताया कि हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए उचेहरा लाया गया है।

उचेहरा पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में मोटरसाइकिल टैंकर के नीचे फंस गई और उसकी तेल की टंकी फूट गई, जिससे दोनों वाहनों में आग लगी, जबकि मोटरसाइकिल पर सवार तीनों लोग दूर जाकर गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान गणेश कोल (25), सुनील रावत और ध्रुव चौबे के रूप में की गई है। वे हादसे के वक्त उचेहरा से मैहर जा रहे थे।

भाषा सं रावत रावत स्नेहा

स्नेहा