MP Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: विपक्ष ने विधानसभा के बाहर बीन बजाकर किया प्रदर्शन, सत्ता पक्ष ने बताया नौटंकी

MP Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने बीन बजाकर प्रदर्शन किया।

MP Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: विपक्ष ने विधानसभा के बाहर बीन बजाकर किया प्रदर्शन, सत्ता पक्ष ने बताया नौटंकी

MP Vidhan Sabha Monsoon Session 2025/ Image Credit: IBC24

Modified Date: July 29, 2025 / 11:28 am IST
Published Date: July 29, 2025 11:28 am IST

भोपाल: MP Vidhan Sabha Monsoon Session 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने जमकर प्रदर्शन किया है। विपक्ष के विधायकों ने विधानसभा के बाहर बीनबजा कर प्रदर्शन किया है। विपक्ष के विधायकों का कहना है कि, सरकार सो रही है इसलिए सरकार को जगाने के लिए बीन बजाया जा रहा है। विपक्ष के सांसदों ने बेरोजगारी,भ्रष्टाचार सहित कई मुद्दों पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें: Waaree Energies Q1 Results: 93% मुनाफा सुनकर निवेशकों की धड़कनें तेज! वारी एनर्जीज बना मार्केट का अगला स्टार? 

सत्ता पक्ष ने किया पलटवार

MP Vidhan Sabha Monsoon Session 2025:  वहीं, मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष ने विपक्ष के प्रदर्शन पर पलटवार किया है। विपक्ष के प्रदर्शन पर पलटवार करते हुए सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, विपक्ष नाटक नौटंकी न करें,सदन की गंभीरता और गरिमा का ध्यान रखे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Bus Fares Cuts News: रक्षाबंधन से पहले सस्ता हुआ बस का सफर.. 30 प्रतिशत तक कम हुए टिकटों के दाम, जाने क्या होगा नया किराया

सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान

MP Vidhan Sabha Monsoon Session 2025:  वहीं, विपक्ष के प्रदर्शन पर सीएम डॉ मोहन यादव का भी बयान सामने आया है। सीएम डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि, विपक्ष आज नाग पंचमी पर भैंस लेकर आया है, कभी गिरगिट लेकर आते हैं। सभी लोग चुने हुए प्रतिनिधि है, सदन की मर्यादा बनाकर रखनी चाहिए। वहीं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि, प्रश्नकाल नए विधायकों और महिलाओं को समर्पित है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.