MP Weather Forecast: Bhopal Becomes River after Heavy Rain 48 Hours

घरों में पानी ही पानी…छतों में लोग, 48 घंटे लगातार बारिश के बाद जलमग्न हुई राजधानी, नदियों में तब्दील हुईं कॉलोनियां

घरों में पानी ही पानी...छतों में लोग, जलमग्न हुई राजधानी! MP Weather Forecast: Bhopal Becomes River due to Heavy Rain Last 48 Hours

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : August 23, 2022/10:12 am IST

भोपालः MP Weather Forecast मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के बाद नदियों में ही नहीं शहरों में भी बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। राजधानी भोपाल में भी भारी बारिश के बाद तबाही का मंजद देखने को मिला। यहां 100 से अधिक घरों में 8-8 फीट तक पानी भरा हुआ है, तो 3 दर्जन से ज्यादा घर जलमग्न हो चुके हैं। कलियासोत नदी में उफान के साथ खतरे के निशान के नजदीक होने के कारण स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। इतना ही नहीं बल्कि उन लोगों की पूरी गृहस्थी भी तेज बहाव की भेंट चढ़ गई।  >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: Vastu Tips In Hindi : नौकरी में तरक्की और धन प्राप्ति के लिए अपनाएं ये 6 अचूक उपाय, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

MP Weather Forecast लोगों का कहना है कि 2006 के बाद ऐसी तबाही की तस्वीर सामने आई हैं। हालांकि प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है और कुछ क्षेत्रों में लोगों को जिला प्रशासन भोजन मुहैया भी कराया। लेकिन डर के साए में सड़कों पर ही लोगों की रात गुजरी। बताया जा रहा है कि निचली बस्तियों और कालोनियों में पांच से छह फीट तक पानी भर गया। शहर के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया के कोलुआ इलाके में हालात यह थे की लोगो की गृहस्ती का सामान पानी में डूब चुका था। लोग अपने दोपहिया वाहनों को पानी में बहने से बचाने के लिए घरों में सीढ़ियों पर और पलंग पर रखे हुए थे।

Read More: छत्तीसगढ़ी एक्ट्रेस देर रात ट्रक ड्राइवरों के साथ करती थी ऐसा काम, घर से निकलती थी कार में, फिर…

वहीं, 48 घंटे की बारिश ने सरकारी स्कूल की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। राजधानी के कई सरकारी स्कूलों में भी भरा बारिश का पानी भर गया.बावड़िया कला का उच्चर माध्यमिक स्कूल तो तालाब में तब्दील हो गया। स्कूल परिसर में इस वक्त दो फीट पानी भरा है। कल तेज बारिश के वक्त चार से पांच फीट पानी भरा था। स्कूल के टीचरों का कहना है अक्सर स्कूल में जल भराव होता है लेकिन कोई ध्यान नही देता, पानी में जहरीले जीव जंतु रहते हैं जिससे बच्चों को खतरा रहता है।

Read More: नोएडा वाली मैडम! फिर बिहारियों को गाली देने से पहले इस मजदूर परिवार की कहानी पढ़ लेना…शायद आपकी सोच बदल जाए

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक