MP Weather Update : मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 24 घंटे के भीतर 30 जिलों में होगी तगड़ी बारिश, अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 24 घंटे के भीतर 30 जिलों में होगी तगड़ी बारिश, MP Weather Update: There will be heavy rain in 30 districts within 24 hours
Weather Update Today | Photo Credit: File
भोपालः MP Weather Update मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश के 30 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल, झारखंड और बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। यहीं वजह है कि प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इस संबंध में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
MP Weather Update मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में चक्रवात और अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, झारखंड इलाके में भी एक ऐसा ही विक्षोभ का निर्माण हुआ है। इसके कारण प्रदेश के 30 जिलों में शनिवार को बारिश हो सकती है। जिन जगहों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें इंदौर और उज्जैन संभाग के जिले शामिल है।
बारिश के कारण इंदौर के स्कूलों में छुट्टी
शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। इंदौर में करीब 3 इंच पानी गिर गया। वहीं, भोपाल में 2 इंच, खंडवा में ढाई इंच, छिंदवाड़ा में पौने 2 इंच, सीधी में आधा इंच, गुना में सवा इंच बारिश दर्ज की गई। धार, रतलाम, उज्जैन, मंडला, सतना समेत कई जिलों में भी बारिश हुई। भारी बारिश को देखते हुए इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने शनिवार को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

Facebook



