MP Weather Update: गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी, तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार, प्रदेश के कई इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी
MP Weather Update: गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी, तापमान पहुंचा 40 डिग्री के पार, प्रदेश के कई इलाकों में हीटवेव का अलर्ट जारी
Delhi Weather Update
भोपाल। MP Weather Update: प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। दिन और रात के तापमान में गिरावट रही, जबकि कुछ जिलों में पारा 2 से 4 डिग्री तक गिरा है। तो वहीं अब मध्यप्रदेश में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर सामने आने लगा है, जिस वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। जिसे देखते हुए मौसम विभान ने हीटवेव का अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि शनिवार को कई जिलों में आसमान से ‘आग’ बरसी। गर्मी ने लोगों को हाल-बेहाल कर दिया। इस सीजन में पहली बार एमपी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को छू गया। वहीं गौरतलब कि कई सालों बाद ऐसा मौसम बना है कि एक ओर अधिकतम तापमान जहां 45 डिग्री तक है, वहीं कुछ जिलों में बारिश भी हो रही है।
MP Weather Update: भीषण गर्मी की वजह से एमपी के कई इलाके आग की भट्टी जैसे तप रहे हैं, जिस वजह से लोग इस भीषण गर्मी से झुलसने के लिए लोग मजबूर है। वहीं एमपी में करीब 25 जिलो का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने आगामी तीन दिन प्रदेश के कई इलाकों में हीट वेव की चेतावनी जारी की है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



