MPBSE Result 2023 : सतना जिले ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम, 25 स्टूडेंट्स ने बनाई प्रावीण्य सूची में जगह
MPBSE Result 2023 : सतना जिले ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम, MPBSE Result 2023: Satna district won the 10th-12th board examination
सतनाः हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए गए। प्रदेश स्तरीय टॉप टेन की सूची में सतना के छात्र छात्राओ का नाम प्रावीण्य सूची में शामिल हुए। हायर सेकेंडरी में विभिन्न संकाय में सतना के 9 छात्र-छात्राएं टॉप-10 में शामिल रहे तो दसवीं हाईस्कूल में 16 छात्र-छात्राओ ने प्रावीण्य सूची स्थान बनाया।
12वी बोर्ड परीक्षा में बिरसिंहपुर के सत्यम साहू को कृषि समूह में तीसरा स्थान मिला है। कला संकाय में आकाश सिंहव्यंकट और वाणिज्य संकाय में कु स्नेहा गुप्ता को 8वां स्थान मिला है। गणित संकाय में रामनगर के अभिलाष रामसुशील पटेल और स्वास्तिक संजय त्रिपाठी को 9वां रैंक मिला है। वहीं कु. तनू कमलेस ताम्बकार उचेहरा ने 10वां स्थान मिला है। इसके अलावा विज्ञान समूह में निकिता अग्रवाल तीसरे, काजल मिश्रा नवमें, सुभम प्रजापति दसवें स्थान पर रहे।
बात हाई स्कूल की करें तो सतना में श्रीयश कुशवाहा को 6वां, विशाल पांडेय, अनुष्का द्विवेदी, पलक गौतम को सातवां स्थान मिला है जबकि गौरव दाहिया, सोनाली पाल, रिषिका द्विवेदी, शिवम कुशवाहा, योगेश सेन को 8वां स्थान मिला है। इसके अलावा ऐश्वर्य सिंह, सागर द्विवेदी, आकांक्षा पाल, आकांक्षा शुक्ला, अंशिता बुनकर, किशन शिवहरे को 9वां स्थान मिला है जबकि पारस दुबे, अनुज मिश्रा को 10वां स्थान मिला है।

Facebook



