MPBSE Result 2023 : प्रदेश में चमका शाजापुर का नाम, जिले के 10वीं और 12वीं के छात्रों ने प्राविण्य सूची में दर्ज कराया अपना नाम…

MPBSE Result 2023 : प्रदेश में चमका शाजापुर का नाम, जिले के 10वीं और 12वीं के छात्रों ने प्राविण्य सूची में दर्ज कराया अपना नाम...

  •  
  • Publish Date - May 25, 2023 / 09:54 PM IST,
    Updated On - May 26, 2023 / 06:31 PM IST

This browser does not support the video element.

शाजापुर । आज घोषित हुए 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल रहा हालांकि परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह रहा प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के गृह जिले में कक्षा दसवीं काकुल परीक्षा परिणाम 64.81 प्रतिशत रहा तो वही 12वीं का परीक्षा परिणाम 66.35 प्रतिशत रहा उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी बेहद खुश नजर आए खास तौर से प्रदेश और जिले की प्राविण्य सूची में आये विद्यार्थियों के चेहरे खास खुशी देखी जा रही है हर तरफ से उन्हें बधाई के ताते और शुभकामनाएं मिल रही हैं विद्यार्थियों के परिवार वाले और स्कूल स्टाफ भी अपने आप को बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़े :  Read More: Mangarh Dham News: कृपालु धाम मनगढ़ के नाम से जाना जाएगा मनगढ़ धाम, उत्तर प्रदेश शासन ने जारी किया आदेश

शाजापुर जिले के रितिक पटेल मक्सी ने जीव विज्ञान में प्रदेश में दूसरा स्थान सरस्वती विद्या मंदिर कालापीपल की छात्रा संध्या पाटीदार ने कला संकाय में प्रदेश में पांचवा स्थान अश्लेषा परमार सुजालपुर ने गणित विषय के साथ प्रदेश में पांचवा स्थान अभिनय परमार अकोदिया ने गणित विषय के साथ पांचवा स्थान यशिका मेवाड़ा कालापीपल ने गणित विषय के साथ आठवां भूमि पांडे शाजापुर ने गणित विषय के साथ नोवा स्थान हासिल किया है तो वही दसवीं बोर्ड परीक्षाओं में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अभिषेक परमार अकोदिया ने प्रदेश में तीसरा स्थान जया शर्मा शाजापुर में प्रदेश में सातवां स्थान खुशबू परमार कालापीपल प्रदेश में आठवां स्थान विद्या मेवाड़ा शुजालपुर में आठवां स्थान राजाप्रिया डोडिया ने प्रदेश में 10 वा स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़े :  Read More: Mangarh Dham News: कृपालु धाम मनगढ़ के नाम से जाना जाएगा मनगढ़ धाम, उत्तर प्रदेश शासन ने जारी किया आदेश

प्रदेश स्तर पर मेरिट में आए जिले के सभी विद्यार्थी अपने नए सपनों को साकार करने के लिए बेहद उत्साहित है कला संकाय में प्रदेश में पांचवें नंबर पर रहे सरस्वती विद्या मंदिर कालापीपल की छात्रा संध्या पाटीदार एक सामान्य कृषक परिवार से है जो बिना किसी अतिरिक्त ट्यूशन के इस मुकाम पर पहुंची है और अब भी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर आगे बढ़ना चाहती हैं वही जीव विज्ञान विषय के साथ प्रदेश की मेरिट सूची में दूसरे स्थान पर रहे फेम गुरुकुल एकेडमी मक्सी के किसान परिवार से ही ताल्लुक रखने वाले रितेश पटेल अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों को देते हैं साथ ही आगे चिकित्सा क्षेत्र में ही आगे बढ़ना चाहते हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक