MP News : ‘छावा’ फिल्म देखेगी MP की मोहन सरकार, मंत्री और विधायकों के साथ इतने बजे पहुंचेंगे ओपन थियेटर, कुछ दिन पहले ही मूवी को किया था टैक्स फ्री
‘छावा’ फिल्म देखेगी MP की मोहन सरकार, MP's Mohan Sarkar will watch the film 'Chhava', will reach the open theatre at this time with ministers and MLAs
- मध्यप्रदेश सरकार ने छावा फिल्म में किया है टैक्स फ्री
- 14 फरवरी को रिलीज हुई थी छावा फिल्म
भोपालः MP News मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम को मंत्रियों और विधायकों के साथ मूवी देखने जाएंगे। शाम 7 बजे लेक व्यू अशोका होटल के ओपन थिएटर में ‘छावा’ मूवी देखेंगे। मूवी के बाद सीएम, मंत्रियों, विधायकों के साथ डिनर भी करेंगे। गौरतलब है कि पिछले महीने ही मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था।
MP News आपको बता दें कि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना अक्षय खन्ना, डायना पेंटी, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह ने अहम अदाकारी दिखाई है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनीं इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। मध्यप्रदेश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्रीस करने का ऐलान किया था। जबलपुर में स्टेडियम लोकार्पण कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, “संभाजी महाराज ने अपने जीवन में सभी यातनाएं सहते हुए राष्ट्र और धर्म के लिए अपने प्राण दे दिए थे। छावा उन पर बनी ऐतिहासिक फिल्म है। यह फिल्म राष्ट्रप्रेम का संदेश देती है। शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की देश भक्ति और उनके जीवन की विभिन्न महत्वपूर्ण घटनाओं से नागरिकों को परिचित करवाने के लिए मध्यप्रदेश में फिल्म टैक्स फ्री रहेगी।”
फिल्म की कहानी क्या है?
जब औरंगजेब (अक्षय खन्ना) को खबर मिलती है कि छत्रपति शिवाजी महाराज नहीं रहे तो वह मराठा साम्राज्य पर कब्जा करना चाहता है। लेकिन छत्रपति संभाजी महाराज (विक्की कौशल) मुगलों के सबसे कीमती शहर बुरहानपुर पर आक्रमण करके औरंगजेब की सेना को परास्त कर देते हैं। बुरहानपुर मध्यप्रदेश का एक जिला है, जिसकी सीमा महाराष्ट से लगती है।

Facebook



