गंगा जमना स्कूल पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, कराया जा रहा है ये अवैध काम, पालिका ने थमाया नोटिस
गंगा जमना स्कूल पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, कराया जा रहा है ये अवैध काम, Municipality handed over notice to Ganga Jamna school operator
दमोहः मध्यप्रदेश के दमोह जिले के गंगा जमना स्कूल मामले में नया मोड़ आ गया है। नगर पालिका ने गंगा जमना स्कूल के संचालक को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में पालिका ने स्कूल के अंदर चल रहे निर्माण को अवैध बताया है। पालिका का कहना है कि स्कूल प्रांगण में बिना स्वीकृति के निर्माण कराया जा रहा। इस संबंध में 3 दिवस के अंदर जबाब देने का निर्देश भी दिया गया है। 3 दिवस के अंदर जबाब न देने पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
Read More : फैशन शो दौरान बड़ा हादसा, खंभा गिरने से मॉडल की मौत, एक की हालत गंभीर
आज ही प्रिंसिपल समेत तीन लोगों की हुई है गिरफ्तारी
गंगा जमना स्कूल मामले को लेकर पुलिस ने प्राचार्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं स्कूल पर दर्ज FIR में धाराएं बढ़ाई गई है। मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रत अधिनियम की धारा भी इस मामले में जोड़ी गई है। दमोह के गंगा जमना स्कूल मामले में के अन्य आरोपियों की भी तलाश लगातार जारी है।
Read More : विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के बाद पैट कमिंस ने दिया ऐसा बयान, सुनकर फैंस हो गए हैरान…
ये था पूरा मामला
बीते दिनों दमोह के गंगा जमुना स्कूल की ओर से कक्षा 10वीं में टॉपर्स की लिस्ट का पोस्टर स्कूल के बाहर लगाया गया था। जिसमें हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहने दिखाया गया था। जिसके बाद कई हिन्दूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया था। इसके बाद इस मामले में जांच शुरू की गई। जिसमें हिन्दू बच्चों को इस्लामिक तालीम देने, नमाज पढ़वाने संबंधी बातें सामने आई थीं। स्कूल के बच्चों को बिना हिजाब के अंदर प्रवेश देने पर प्रतिबंध की भी बात सामने आई थी।

Facebook



