#IBC24Jansamwad : ‘घोषणावीर के नाम से जाने जाते हैं सीएम शिवराज, 200 महीने की सरकार में 2015 घोटाले किए’ सांसद नकूल ने शिवराज पर लगाए गंभीर आरोप

#IBC24 Jansamwad chhindwara: 'घोषणावीर के नाम से जाने जाते हैं सीएम शिवराज, 200 महीने की सरकार में 2015 घोटाले किए' सांसद नकूल ने शिवराज पर लगाए गंभीर आरोप Nakul made serious allegations against Shivraj

#IBC24Jansamwad : ‘घोषणावीर के नाम से जाने जाते हैं सीएम शिवराज, 200 महीने की सरकार में 2015 घोटाले किए’ सांसद नकूल ने शिवराज पर लगाए गंभीर आरोप

#IBC24 Jansamwad chhindwara

Modified Date: August 21, 2023 / 03:58 pm IST
Published Date: August 21, 2023 2:39 pm IST

#IBC24 Jansamwad chhindwara: इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

Read More#IBC24Jansamvad: कौशल विकास योजना से यूथ को मिले पंख, जनप्रतिनिधियों ने भरे मंच से युवाओं से जुड़े समाधान का दिया जवाब, देखें वीडियो

#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

 ⁠

Read More: #IBC24 Jansamwad: क्या है छिंदवाड़ा मॉडल जिसकी पूरे देश में बात होती है? जानिए सांसद नकुल नाथ ने क्या कहा? 

#IBC24 Jansamwad chhindwara: छिंदवाड़ा में चल रहे जनसंवाद कार्यक्रम में सांसद नकूल नाथ ने शिवराज पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘घोषणावीर के नाम से जाने जाते हैं सीएम शिवराज, 200 महीने की सरकार में 2015 घोटाले किए’ है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस दिन कांग्रेस की सरकार आएगी उसे एक नया छिंदवाड़ा देखने को मिलेगा, कमलनाथ जी की सरकार के समय सबसे ज्यादा सड़के बनी।

 

छिंदवाड़ा से IBC24 का खास कार्यक्रम जनसंवाद का लाइव प्रसारण देखें यहां-


लेखक के बारे में