#IBC24Jansamvad: कौशल विकास योजना से यूथ को मिले पंख, जनप्रतिनिधियों ने भरे मंच से युवाओं से जुड़े समाधान का दिया जवाब, देखें वीडियो

#IBC24Jansamvad: Skill development scheme gives wings to youth इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है।

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 02:26 PM IST,
    Updated On - August 21, 2023 / 02:26 PM IST

Skill development scheme

#IBC24 Jansamwad chhindwara: छिंदवाड़ा| इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

Read more: #IBC24Jansamwad Live Update: IBC24 का खास कार्यक्रम जनसंवाद शुरू, यहां देखें तीसरे सेशन का LIVE वीडियो… 

#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: आज के इस कार्यक्रम के दूसरे सेशन में युवाओं के लिए नीतियां कितनी ठोस? और कितनी योजनाएं वर्तमान में साकार हुए हैं इस विषय पर बातचीत की गई। इस विशेष कार्यक्रम के लिए दो गेस्ट को बुलाया गया। पहले गेस्ट शिव कुमार सनोडिया, जो ट्रेनिंग प्लेसमेंट आॅफिसर हैं। दूसरे गेस्ट उमेश व्यासी जो जिला प्रबंधक शहरी आजीविका मिशन छिंदवाड़ा से हैं। इन्होंने योजना पर खुलकर बात की साथ ही जनता के सवालों के जबाव भी दिया।

#IBC24 Jansamwad chhindwara: दूसरे सेशन में शिव कुमार सनोडिया से पूछा गया कि योजना लागू करने का क्या उद्ेश्य रहा है और क्या सोचकर ये योजना लाई गई है। साथ ही युवाओं पर इसका कितना असर पड़ा है। शिव कुमार ने जवाब दिया कि युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए लागू की गई है और इनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए लागू किया गया है। यूथ की जरूरत को हम ​तैयार करते हैं सीएम के साथ मिलकर काम करते हैं।

Read more: Hydrogen fuel bus in India: खुशखबरी… भारत में लांच हुई हाइड्रोजन फ्यूल से चलने वाली बस सर्विस, यहां से मिलेगी सेवा 

#IBC24 Jansamwad chhindwara: वहीं उमेश व्यासी से पूछा ​गया कि युवा नीति के कौशल विकास और व्यापार संगठन को लेकर क्या सामंजस्य है। इस प्रश्न पर उमेश ने जवाब दिया कि बिजनेसमैन को किस बच्चे की जरूरत है यानी कौन से ​फिल्ड में कौने से बच्चों की जरूरत है इसे सरकार ने समझा और नौकरी देने के लिए हमारी सरकार ने इस योजना को लागू किया। आज हर कोई सरकारी नौकरी नहीं कर सकता है। इसके लिए सरकार ने रनिंग स्टूडेंट के लिए सरकार ट्रेनिंग ​पीरियड में स्टाईफंड भी शुरू की है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें