SIR in Madhya Pradesh: मतदाता सूची से कटे 42 लाख 74 हजार वोटरों के नाम, कहीं आप भी नहीं है इसमें शामिल? ऐसे करें चेक

मतदाता सूची से कटे 42 लाख 74 हजार वोटरों के नाम, Names of 42 lakh 74 thousand voters deleted from voter list in Madhya Pradesh

  •  
  • Publish Date - December 23, 2025 / 05:25 PM IST,
    Updated On - December 23, 2025 / 06:07 PM IST

SIR in Madhya Pradesh. Image Source- IBC24

भोपाल। SIR in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव कुमार झा ने बुधवार को भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के अंतर्गत प्रदेश की प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 5 करोड़ 74 लाख 6 हजार 143 मतदाताओं में से 5 करोड़ 31 लाख 31 हजार 983 मतदाताओं ने गणना पत्रक प्रस्तुत किए हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार, एसआईआर प्रक्रिया के दौरान प्रदेश में कुल 42 लाख 74 हजार 160 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या शिफ्टेड और अनुपस्थित मतदाताओं की रही। उन्होंने बताया कि 31.51 लाख मतदाता (5.49%) शिफ्टेड या अनुपस्थित पाए गए हैं। वहीं 8.46 लाख मतदाता (1.47%) की मृत्यु हो चुकी थी। जबकि 2.77 लाख मतदाता (0.48%) एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत पाए गए। सबसे ज्यादा 23,594 मल्टीपल मतदाता बुरहानपुर में मिले हैं। वहीं 22,808 इंदौर में और 14918 धार में मिले। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की ये अपील

SIR in Madhya Pradesh: संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद अब दावाआपत्ति की प्रक्रिया 22 जनवरी 2026 तक चलेगी। इसके बाद मतदाता सूची की जांच का चरण शुरू किया जाएगा। सभी दावों और आपत्तियों के निराकरण के पश्चात 21 फरवरी 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि वे समय रहते अपने नाम, पता और अन्य विवरणों की जांच कर लें तथा किसी भी त्रुटि की स्थिति में निर्धारित समयसीमा में दावा या आपत्ति दर्ज कराएं, ताकि आगामी चुनावों में किसी को मतदान के अधिकार से वंचित न होना पड़े।

इन्हें भी पढ़े:-