Bhopal Itarsi Train Derail: MP में बड़ा रेल हादसा टला! कास्टिक सोडा से भरा टैंकर मालगाड़ी पटरी से उतरा, रेस्क्यू ऑपरेशन में जारी
कास्टिक सोडा से भरा टैंकर मालगाड़ी पटरी से उतरा...Bhopal Itarsi Train Derail: Major rail accident averted in MP! Tanker full
Bhopal Itarsi Train Derail | Image Source | IBC24
- भोपाल-इटारसी रूट पर बड़ा हादसा टला,
- केमिकल टैंकर मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतरा,
- कास्टिक सोडा से भरी बोगी दो हिस्सों में टूटी,
इटारसी: Bhopal Itarsi Train Derail: शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे भोपाल से इटारसी की ओर आ रही एक केमिकल टैंकर मालगाड़ी का एक टंकी वैगन इटारसी रेलवे स्टेशन के पास खंभा 745/44 ए की अप वेटिंग लाइन पर पटरी से उतर गया। हादसे में कपलिंग टूटने के कारण मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई।
Bhopal Itarsi Train Derail: जानकारी के मुताबिक 18 नंबर बोगी जो गार्ड के पीछे थी, उसके चारों पहिए पटरी से बाहर निकल गए। इस वैगन में कास्टिक सोडा भरा हुआ था जो एक खतरनाक रसायन माना जाता है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
Bhopal Itarsi Train Derail: राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई और रेल यातायात पर भी कोई असर नहीं पड़ा। फिलहाल पटरी पर वैगन को वापस लाने का कार्य जारी है और रेलवे स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए मामले की जांच में जुट गया है। रेल प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही ट्रैक पूरी तरह से सामान्य कर दिया जाएगा।

Facebook



