Narmadapuram News: नर्मदापुरम में बारिश का कहर! सड़क बनी नदी, घरों और सब स्टेशन में घुसा पानी, वायरल हुआ जलजमाव का वीडियो

Narmadapuram News: नर्मदापुरम में बारिश का कहर! सड़क बनी नदी, घरों और सब स्टेशन में घुसा पानी, वायरल हुआ जलजमाव का वीडियो

Narmadapuram News: नर्मदापुरम में बारिश का कहर! सड़क बनी नदी, घरों और सब स्टेशन में घुसा पानी, वायरल हुआ जलजमाव का वीडियो

Narmadapuram News/Image Source: IBC24


Reported By: Atul Tiwari,
Modified Date: July 23, 2025 / 05:22 pm IST
Published Date: July 23, 2025 5:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारी बारिश से नर्मदापुरम जिला बेहाल,
  • कई गांवों में पानी भरा,
  • सड़कों पर बही नदी जैसी धाराएं

नर्मदापुरम: Narmadapuram News: जिले में पिछले 24 घंटे से जारी भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। नर्मदापुरम-हरदा मार्ग पर डोलरिया के पास हथेड़ नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पुल पर पानी आ गया, जिससे यह मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। आवागमन बंद हो जाने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More: Raipur Road Accident: सड़क हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप का निधन, सीएम विष्णु देव साय ने जताया शोक

Narmadapuram News: वहीं नर्मदापुरम तहसील के ग्राम रोहना में लगातार बारिश के कारण कई घरों में पानी घुस गया है। स्थानीय निवासियों को अपने घरों से सामान सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ग्राम जमानी में स्थिति और भी गंभीर हो गई जब वहां के बिजली सब स्टेशन में पानी भर गया। स्थिति को देखते हुए दो कर्मचारियों को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। प्रशासन और राहत दलों की तत्परता से किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।

 ⁠

Read More: होटल में चल रही मीटिंग के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना, तीन आरोपियों पर FIR दर्ज

Narmadapuram News: उधर सेमरी खुर्द गांव में भारी बारिश के कारण गांव की मुख्य सड़क पर नदी जैसी तेज धाराएं बहने लगीं। गांव के बीच से गुजरते इस पानी ने सड़क को पूरी तरह जलमग्न कर दिया है जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है और जन-धन की हानि की आशंका भी बनी हुई है। लगातार बारिश और जलभराव से जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं लेकिन भारी बारिश की वजह से कार्य में रुकावटें आ रही हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।