Publish Date - March 30, 2025 / 07:09 AM IST,
Updated On - March 30, 2025 / 07:12 AM IST
Narmadapuram Violence | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
नर्मदापुरम में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प,
एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लाठी-डंडे,
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो,
This browser does not support the video element.
नर्मदापुरम: Narmadapuram Violence: शहर में लगातार बढ़ रही मारपीट की घटनाओं के बीच आज आदमगढ़ क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। इस विवाद में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे बरसाए, वहीं, महिलाओं ने भी हाथ आजमाए। झगड़े के दौरान माहौल इतना बिगड़ गया कि दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई।
Narmadapuram Violence: घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं। विवाद की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सौरभ पांडेय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामले को शांत कराया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।
Narmadapuram Violence: फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि झगड़ा किन कारणों से हुआ और इसके पीछे असली वजह क्या थी। अधिकारी मामले की गहराई से पड़ताल कर रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
यह घटना आदमगढ़ क्षेत्र में हुई, जहां एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प हो गई।
झगड़े के दौरान क्या-क्या हुआ?
विवाद के दौरान लाठी-डंडों से मारपीट और महिलाओं की भागीदारी देखी गई। इसके अलावा, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी भी की।
पुलिस ने इस मामले में क्या कार्रवाई की?
कोतवाली थाना प्रभारी सौरभ पांडेय ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को थाने बुलाकर मामला दर्ज किया।
सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ी क्या जानकारी वायरल हो रही है?
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें लोग एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं।
इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होगी?
फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है कि झगड़ा किस वजह से हुआ और इसके पीछे की असली वजह क्या थी। अधिकारी इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं।