Narmadapuram News/ Image Credit: IBC24 File
नर्मदापुरम। Narmadapuram News: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां देर रात एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। वहीं इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
Narmadapuram News: बता दें कि, मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां एक महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना के समय महिला के पति और देवर ट्राइडेंट फैक्ट्री में नौकरी करने गए थे और महिला घर पर अकेली थी। इस दौरान हमलावर ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।