Narsinghpur News : मातम में बदली शादी की खुशियां, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, कई बाराती घायल
The happiness of marriage turned into mourning मातम में बदली शादी की खुशियां, 3 लोगों की दर्दनाक मौत, कई बाराती घायल
3 killed, 18 injured after a bus full of baraatis hit the divider
नरसिंहपुर। बांसखेड़ा से वैवाहिक कार्यक्रम में सतधारा आई बस वापिस लौटते समय लिंगा तिराहे के पास डिवाइडर से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। जिसमें तीन लोगों को मौत हो गई, वही 18 यात्री घायल हो गए जिनमें से 6 गंभीर रूप से घायल है। गंभीर र घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया गया है बाकी घायलों का इलाज करेली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा हादसे की खबर लगते है जिले का प्रशासनिक अमला और पुलिस बल राहत और बचाव कार्य में जुट गई, ताकि घायलों की जान को बचाया जा सके।

Facebook



