Narsinghpur News: सगे भाई की हैवानियत! नशे में धुत होकर आधी रात अपने ही भाई के साथ किया ऐसा कांड, सुबह मंजर देख दहल गया पूरा मोहल्ला
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा थाना क्षेत्र में मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया, जब शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई पर फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
Narsinghpur News/ Image Source: IBC24
- शराब के नशे में सगे भाइयों के बीच हुआ विवाद।
- बड़े भाई ने फावड़े से किया जानलेवा हमला।
- इलाज के दौरान छोटे भाई की मौत, आरोपी गिरफ्तार।
नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर ज़िले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ मामूली विवाद में बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई और आरोपी भाई को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
शराब के नशे में धुत थे दोनों भाई
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला नरसिंहपुर के गाडरवारा थाना क्षेत्र के आज़ाद वार्ड का है। बीती दरम्यानी रात नशे में धुत्त दो सगे भाइयों, तेजराम और राकेश, के बीच आपसी विवाद हो गया। देखते ही देखते तू-तू, मैं-मैं हाथापाई में तब्दील हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई तेजराम धानक ने अपने ही छोटे भाई राकेश धानक पर फावड़े से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया।
इलाज के दौरान मौत
इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। परिजन लहूलुहान राकेश को इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर आरोपी तेजराम धानक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



