Forest department raid in Narsinghpur

Narsingpur News: खेत में अवैध रुप से संचालित किया कारखाना, जमीन के नीचे गड़ा रखी थी सागवान लकड़ी की सिल्लियां, वन विभाग ने मारा छापा

Narsingpur News: खेत में अवैध रुप से संचालित किया कारखाना, जमीन के नीचे गड़ा रखी थी सागवान लकड़ी की सिल्लियां, वन विभाग ने मारा छापाForest...

Edited By :   Modified Date:  July 7, 2023 / 01:02 PM IST, Published Date : July 7, 2023/1:00 am IST

नरसिंहपुर: Forest department raid in Narsinghpur नरसिंहपुर की कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक खेत के पास अवैध कारखाना संचालित हो रहा है जिसमें कीमती सागवान लकड़ी के फर्नीचर बनाए जा रहे हैं। पुलिस ने इसकी सूचना वन विभाग को दी और वन विभाग तथा कोतवाली थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही की जिसमें भारी मात्रा में अवैध रुप से निर्मित फर्नीचर मशीनरी और कीमती सागौन की लकड़ी बरामद की गई है साथ ही ट्रैक्टर इत्यादि को जप्त किया गया है।

Satna News: अस्पताल में डाॅक्टर कर रहे थे नाॅनवेज और शराब पार्टी, कैमरे में कैद हुई तस्वीर तो करने लगे मीडिया प्रतिनिधि से गालीगलौज

Forest department raid in Narsinghpur खास बात यह है कि जमीन के नीचे गड़ाकर सागवान की सिल्लियां रखी गई थी और खेत में भूसे से ढ़ककर उसके ऊपर करंट के तार फैलाकर भारी मात्रा में अवैध कीमती लकड़ी को रखा गया था। पुलिस द्वारा और वन विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक