This browser does not support the video element.
नरसिंहपुर जिले । एनपीएस स्कूल की 12वीं की छात्रा आर्या झिरा ने 486 मार्क्स प्राप्त कर प्रदेश में तीसरा स्थान पाया है। उन्होंने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल कर नरसिंहपुर जिले का नाम रोशन करने वाली आर्या झिरा अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल की टीचरों को देती हैं। जिनकी अथक प्रयास के बूते आर्या झिरान ने ये मकाम हासिल किया। आर्या ने बताया कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत की और खास करके वह देर रात तक पढ़ाई करती थी आर्ट्स उनका पसंदीदा विषय था और उसी विषय से अध्ययन करते हुए उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई।
बहुमुखी प्रतिभा की धनी आर्या कत्थक में भी ग्रेजुएट कर चुकी हैं उन्होंने अपनी इस कामयाबी को लेकर यह संदेश भी दिया है कि यदि सच्चे मन से और पूरी लगन से किसी चीज को हासिल करने का प्रयास किया जाए। तो एक न एक दिन कामयाबी जरूर मिलती है। आर्या झीरा की मां भी टीचर है और उनका सपना था कि उनकी बेटी का नाम मेरिट लिस्ट में आए। जिसके लिए उन्होंने अपना बेस्ट समय आर्या की पढ़ाई के लिए दिया और वह खुद उसे पढ़ाया करती थी आज उन्हें अपनी बेटी पर फक्र है जिसने नरसिंहपुर जिले में 97.2 अंक हासिल कर जिले में टॉप और प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया।