Narsinghpur News: ‘ऑपरेशन ईगल क्लॉ’!आधी रात को बिना नंबर की बाइक पर घूम रहा था शख्स, तलाशी ली तो पुलिस के भी उड़ गए होश!
नरसिंहपुर में ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गाडरवारा थाना क्षेत्र से एक युवक को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Narsinghpur News
- ऑपरेशन ईगल क्लॉ के तहत गाडरवारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
- बिना नंबर की बाइक से घूम रहा संदिग्ध युवक गिरफ्तार।
- आरोपी के पास से अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद।
Narsinghpur News: नरसिंहपुर : मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर ज़िले में पुलिस ने वैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीना के निर्देशन में चलाए जा रहे “ऑपरेशन ईगल क्लॉ” के तहत गाडरवारा थाना क्षेत्र से एक आरोपी को अवैध पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
देर रात हुई घेराबंदी
Narsinghpur News: मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात गाडरवारा पुलिस की टीम पेट्रोलिंग पर थी। तभी गोल्डन सिटी कॉलोनी क्षेत्र में बिना नंबर की मोटर साइकिल पर एक संदिग्ध युवक घूमता नजर आया। पुलिस को देखते ही युवक ने भागने की कोशिश की, जिसे टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। युवक की तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से करीब 40 हजार रुपये की कीमत की एक अवैध देशी पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नर्मदापुरम निवासी ब्रजेश कुशवाहा के रूप में हुई है।
Narsinghpur News: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप भूरिया एवं एसडीओपी गाडरवारा रत्नेश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।
इन्हें भी पढ़ें:-
- Laborer murdered in Kerala: पलक्कड़ में छत्तीसगढ़ के मजदूर की हत्या! छत्तीसगढ़ सरकार के बाद अब केरल सरकार ने भी लिया बड़ा फैसला, पीड़ित परिवार को मिलेगा ‘इतने’ लाख का मुआवजा
- Chhattisgarh Cattle Smuggling : जंगल के सन्नाटे में पकड़ा गया ‘मौत का ट्रक’! ग्रामीणों ने बीच सड़क रोका रास्ता, दरवाजा खुलते ही चीख पड़े लोग
- Shahdol News: डैम के पास लग्जरी कारों में चल रहा था गंदा खेल! पुलिस ने मारा छापा तो उड़ गए होश, इतने लाख के साथ रंगे हाथ धरे गए रईसजादे

Facebook



