प्रदेश में मौजूद नेशनल हेराल्ड की प्रॉपर्टी भी होगी सील, लैंड यूज़ बदलने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई

प्रदेश में मौजूद नेशनल हेराल्ड की प्रॉपर्टी भी होगी सील : National Herald's property to be sealed in Bhopal

प्रदेश में मौजूद नेशनल हेराल्ड की प्रॉपर्टी भी होगी सील, लैंड यूज़ बदलने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 pm IST
Published Date: August 4, 2022 2:54 pm IST

भोपालः मनी लॉड्रिंग मामले में चर्चा में चल रही National Herald नेशनल हेराल्ड की संपत्तियां देश के कई शहरों में है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी नेशनल हेराल्ड के दफ्तर का है। इसी बीच अब इस दफ्तर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। अब भोपाल में स्थित नेशनल हेराल्ड की प्रॉपर्टी सील होगी। नेशनल हेराल्ड के दफ्तर में कई कमर्शियल दफ्तर का संचालन होता है।

Read more : सीएम भूपेश ने हितग्राहियों को जारी किया गोधन न्याय योजना की राशि, खाते में डाले गए इतने करोड़ रुपए 

वहीं इस मामले को लेकर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग का जिसने भी कमर्शियल यूज़ किया, उसकी जांच होगी। जांच के बाद प्रॉपर्टी सील की जाएगी। इसके साथ ही जिन अधिकारियों ने प्रॉपर्टी का लैंड यूज़ बदला है, उन पर भी कार्रवाई होगी।

 ⁠

Read more : राष्ट्रपति भवन में नॉन वेज बैन? PIB फैक्ट चेक ने बताई सच्चाई, सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा ये पोस्ट

बता दें कि बुधवार को ED ने दिल्ली की हेराल्ड बिल्डिंग में स्थित यंग इंडिया कंपनी का ऑफिस सील कर दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की है। ईडी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि एजेंसी की अनुमति के बिना दफ्तर नहीं खोला जाएगा। यंग इंडिया के 4 शेयर होल्डर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडिस थे। यंग इंडिया कंपनी के 38 % शेयर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और इतने ही शेयर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के पास हैं। यंग इंडिया ही वह कंपनी है, जिसने AJL (असोसिएट जर्नल्स लिमिटेड) का अधिग्रहण किया था।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।