B.Ed colleges Recognition Cancelled In MP: खतरे में छात्रों का भविष्य, NCTE ने रद्द की प्रदेश के 11 B.ed कॉलेजों की मान्यता, वजह है हैरान करने वाली

B.Ed colleges Recognition Cancelled In MP: NCTE ने मध्य प्रदेश के 11 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है।

B.Ed colleges Recognition Cancelled In MP: खतरे में छात्रों का भविष्य, NCTE ने रद्द की प्रदेश के 11 B.ed कॉलेजों की मान्यता, वजह है हैरान करने वाली

B.Ed colleges Recognition Cancelled In MP/ Image Credit: mpbou.edu.in


Reported By: Harpreet Kaur,
Modified Date: June 1, 2025 / 09:03 am IST
Published Date: June 1, 2025 8:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • NCTEने मध्य प्रदेश के बीएड कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई की है।
  • NCTE ने मध्य प्रदेश के 11 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है।
  • मान्यता रद्द किए जानें वाले कॉलेजों में तीन कॉलेज राजधानी भोपाल के हैं।

भोपाल: B.Ed colleges Recognition Cancelled In MP: राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा “परिषद (NCTE) फ़िलहाल एक्शन मोड में नजर आ रही है। इस बार NCTEने मध्य प्रदेश के बीएड कॉलेजों पर बड़ी कार्रवाई की है। NCTE ने मध्य प्रदेश के 11 बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द कर दी है। मान्यता रद्द किए जानें वाले कॉलेजों में तीन कॉलेज राजधानी भोपाल के हैं। NCTE ने परफार्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट जमा न करने पर यह कार्रवाई की है।

दरअसल NCTE की पश्चमी क्षेत्रीय समिति ने मध्य प्रदेश सहित चार राज्यों के कुल 380 कॉलेजों की मान्यता सत्र 2025- 26 के लिए रद्द कर दी है। इनमें सबसे अधिक 295 कॉलेज महाराष्ट्र के हैं, जबकि मध्य प्रदेश के 11 बीएड कॉलेज, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के भी कईं कॉलेज शामिल हैं। दरअसल इस कार्रवाई की वजह समय पर कालेज संचालकों द्वारा दस्तावेज जमा नहीं किये गए थे। नियमानुसार हर साल भरने वाली परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट ( पीएआर) जमा नहीं की थी।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल 1 रुपए महंगा, डीजल के दाम में भी राहत, ईद से पहले जनता को बड़ा झटका

 ⁠

इन कॉलेजों में मान्यता हुई रद्द

B.Ed colleges Recognition Cancelled In MP:  सूची के अनुसार, भोपाल के श्री साईनाथ महाविद्यालय और भोज विश्वविद्यालय (ओपन यूनिवसिटी) सहित तीन कॉलेज, ग्वालियर के ऋषिकुल ग्रुप ऑफ बीएड कालेज और फरीदा एजुकेशन सोसाइटी, रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय और नीरांचलम शिक्षा महाविद्यालय, सतना के स्वामी नारायण दास शिक्षा कॉलेज और सागर के पंडित बीडी मेमोरियल बीएड कॉलेज, द्रोणाचार्य एकेडमी और’ पंडित मेमोरियल बीएड कॉलेज की मान्यता रद्द की गईं है।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: आज कैसा रहेगा मौसम का हाल, किन जिलों में होगी बारिश, यहां जानें क्या कहता है आज का मौसम

NCTE के चेयरमैन ने की पुष्टि

B.Ed colleges Recognition Cancelled In MP:  इसकी पुष्टि पशिचमी क्षेत्रीय समिति के चेयरमैन डॉ. शैलेश नारायण भाई जाला द्वारा जारी की गईं बैठक की कार्यवृत्त (मिनिट्स) में की गई है। मध्यप्रदेश में जिन कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है, उनमें मध्य प्रदेश भोज, (ओपन ) विश्वविद्यालय भी शामिल है। विश्वविद्यालय अपने डिस्टेंस लर्निंग बीएड प्रोग्राम के तहत हर वर्ष 1000 सीटों पर छात्रों को प्रवेश देता था। अब यह कायंक्रम सत्र 2025-26 से मान्यता प्राप्त नहीं रहेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.