Police Constable Arrested with Illegal Opium: अवैध अफीम के साथ पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार! रोडवेज बस में ले जा रहा था 540 ग्राम अफीम, इस जिले में पोस्टेड है आरोपी
अवैध अफीम के साथ पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार...Police Constable Arrested with Illegal Opium: Was carrying 540 grams of opium in a roadways bus
Police Constable Arrested with Illegal Opium | Image Source | IBC24
- अवैध अफीम के साथ पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार,
- विभाग की साख पर सवाल चित्तौड़गढ़ की गंगरार पुलिस की कार्रवाई,
- आरोपी कांस्टेबल नीमच सीमा क्षेत्र में पकड़ा गया
नीमच: Police Constable Arrested with Illegal Opium: राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित नीमच जिले से सटे इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां पुलिस ने अपने ही विभाग के एक कांस्टेबल को अवैध अफीम की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राकेश जाट के रूप में हुई है जो राजस्थान के सीकर जिले में बतौर कांस्टेबल पदस्थ है।
Police Constable Arrested with Illegal Opium: जानकारी के अनुसार गंगरार थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रोडवेज बस में सवार होकर अवैध अफीम की खेप लेकर जा रहा है। सूचना के आधार पर गंगरार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बस को रोका और सघन तलाशी ली। इस दौरान कांस्टेबल राकेश जाट के कब्जे से आधा किलो अवैध अफीम बरामद की गई। पुलिस ने राकेश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस तस्करी से जुड़े किसी संभावित नेटवर्क या अन्य आरोपियों की जानकारी मिल सके।
Police Constable Arrested with Illegal Opium: इस घटना से पुलिस विभाग की छवि को गहरा धक्का लगा है। एक ऐसे व्यक्ति का नशे की तस्करी में लिप्त पाया जाना, जिसे कानून की रक्षा का जिम्मा सौंपा गया था बेहद चिंताजनक है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित और निष्पक्ष जांच के आदेश दिए हैं।

Facebook



