NEET UG 2022 result out :शहर की इस छात्रा ने रचा इतिहास, परीक्षा में टॉप कर, रोशन किया प्रदेश का नाम
NEET UG 2022 result out: This student of the city created history, topped the examination, illuminated the name of the state
NEET UG 2022 result out: इंदौर :छात्रों का इंतिज़ार हुआ खत्म, देश भर में नीट यूजी परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई 2022 को किया गया था। जिसमे लाखों उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। वही अब इस परीक्षा का रिजल्ट राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा 07 सितंबर को 2022 को जारी कर दिया गया है। जिसमे मध्य प्रदेश के इंदौर की सानिका अग्रवाल ने प्रदेश में टॉप किया है। सोनिका की इस कामियाबी को लेकर पूरे परिवार में खुशी की लहर है। वही इस परीक्षा में जिन छात्रों ने हिस्सा लिया है, वो स्टूडेंट्स neet.nta.nic.in की आधिकारिक साइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे।
यह भी पढ़े: अवार्ड को लेकर राजनीति शुरू, सीएम को पत्र लिखकर मंजर भोपाली ने उठाए ये सवाल

Facebook



