MP News : नए साल में नई जिम्मेदारी, मोहन के मंत्रियों ने ग्रहण किया अपना-अपना पदभार..
Mohan's ministers assumed their respective positions: नए साल में नए मंत्रियों ने मंत्रालय में मोर्चा संभाल भी लिया है।
Mohan's ministers assumed their respective positions
Mohan’s ministers assumed their respective positions : भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब विभाग भी दिए जा चुके है। नए साल में नए मंत्रियों ने मंत्रालय में मोर्चा संभाल भी लिया है। साल के पहले दिन ही कई मंत्रियों ने अपनी जिम्मेदारी का चार्ज ले लिया है। बता दें कि मोहन के मंत्रियों को विभाग वितरण किए जा चुके हैं। जिसके बाद मंत्रियों को बीजेपी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता ने बधाई दी।
Mohan’s ministers assumed their respective positions : नए साल के शुरूआत के साथ ही राव उदय प्रताप ने स्कूल शिक्षा और यातायात विभाग, तुलसी सिलावट ने जल संसाधन विभाग, चेतन कश्यप ने MSME विभाग, प्रतिमा बागरी ने नगरीय प्रशासन का प्रभार संभाल लिया है। इतना ही नहीं शाम तक कई और मंत्री मंत्रालय में दस्तक देंगे। प्रहलाद पटेल ने भी ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग का कार्यभार संभाला लिया है।

Facebook



