प्रदेश के इस शहर में मिला कोरोना का नया वेरिएंट, फिर से बनने जा रहा हॉटस्पॉट

New variant of Omicron: प्रदेश के इस शहर में मिला कोरोना के ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट, फिर से बनने जा रहा हॉटस्पॉट

प्रदेश के इस शहर में मिला कोरोना का नया वेरिएंट, फिर से बनने जा रहा हॉटस्पॉट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 pm IST
Published Date: July 25, 2022 6:05 pm IST

New variant of Omicron: इंदौर। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफतार दिनों- दिन बढ़ता जा रही है। करीब 20 दिन से लगातार एमपी में 100 से ज्यादा केस रिपोर्ट किए जा रहे है। वहीं अब प्रदेश के 34 जिलों में संक्रमण के एक्टिव केस है। सबसे ज्यादा 300 एक्टिव केस इंदौर में है।

ये भी पढ़ें- जिला और जनपद पंचायत के सदस्यों की लग रही बोली, पार्टी ने जीते हुए सदस्यों को भेजा टूर पर

नए वैरिएंट की हुई पुष्टि

New variant of Omicron: इसी बीच इंदौर में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब वैरिएंट BA 2.3 और BA2.73 के सात मामलों की भी पुष्टि पिछले दिनों हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 7295 सैंपल्स टेस्ट किए गए जिसमें से 227 सैंपल्स पॉजीटिव पाएं गए है जिसके साथ ही एक्टिव केस की संख्या 1589 हो गयी है। हालांकि ज्यादातर 1524 संक्रमित होम आइसोलेशन में इलाजरत है। वहीं जबलपुर में एक संक्रमित की मौत भी दर्ज की गयी है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- कुदरत ने दिखाई ऐसी ताकत, बूंद-बूंद तरसने वाली राजधानी से बह गया लाखों लीटर पानी, 43 सालों तक बुझा सकता था

लोगों में मिल रहे समान्य मरीज

New variant of Omicron: प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को लेकर अभी तक न तो स्वास्थ्य विभाग और न ही प्रशासन की ओर से कोई सख्त गाइडलाइन जारी की गयी है। इस बारे में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि प्रदेश में केस तो बढ़ रहे है पर संक्रमितों की हालत ठीक है और ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे है। संक्रमण को नियंत्रण में करने के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...