MP BJP News : BJP युवा मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष समेत 7 नेताओं को नोटिस जारी, सामने आई ये बड़ी वजह
Notice issued to BJP leaders in MP: चुनाव के बाद बीजेपी ने महू बीजेपी युवा मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर को नोटिस जारी किया है।
MP BJP Meeting in Delhi
Notice issued to BJP leaders in MP : महू। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए है। प्रदेश में एक बार फिर से बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। तो वहीं सीएम फेस को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। इस बीच बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है। चुनाव के बाद बीजेपी ने महू बीजेपी युवा मोर्चा ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोज ठाकुर को नोटिस जारी किया है। साथ ही 7 अन्य बीजेपी नेताओें को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बीजेपी प्रत्याशी मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ काम किया था।
Notice issued to BJP leaders in MP : भाजपा ने पहली बार चुनाव निपटने के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई करना शुरू किया है। इसके पहले चलते चुनाव या उसके पहले कार्रवाई की जाती रही है। बड़ी संख्या में पिछली बार नगर निगम चुनाव में दागी बनकर काम करने वाले और बागी बनकर चुनाव लडऩे वाले कई लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया था, लेकिन विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें पार्टी में वापस ले लिया गया। अब विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों के काम करने वाले भाजपाइयों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के नोटिस भेजे जा रहे हैं।

Facebook



