Now entry will be available through RFID cord in Jabalpur High Court, the parties will be strictly investigated

जबलपुर हाईकोर्ट में अब RFID कॉर्ड के जरिए मिलेगी एंट्री, पक्षकारों की सख्ती से होगी जांच, विशेष कमेटी ने लिया फैसला 

Now entry will be available through RFID cord in Jabalpur High Court, the parties will be strictly investigated

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : October 4, 2021/4:35 pm IST

जबलपुर : देश की राजधानी दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए हमले के बाद अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में सुरक्षा के तमाम इतंजाम किए जा रहे है। अब जबलपुर हाईकोर्ट में एंट्री के लिए RFID कॉर्ड की जरूरत होगी। अधिवक्ताओं, न्यायालीन अधिकारियों और कर्मचारियों को RFID कॉर्ड के आधार पर ही एंट्री मिलेगी। HC की विशेष कमेटी ने यह फ़ैसला किया है। चीफ़ जस्टिस की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने  विस्तृत SOP जारी कर दी है।

read more : 19 अक्टूबर सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान! संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस राज्य की सरकार ने लिया फैसला

जानकारी के अनुसार प्रवेश के लिए सभी अधिवक्ताओं, न्यायालीन अधिकारियों और कर्मचारियों को RFID कॉर्ड जारी किया जाएगा। इसके साथ ही पक्षकारों की सख्ती से जांच किया जाएगा। इसके बाद से उन्हे सुनवाई या अन्य कामों के लिए प्रवेश दिया जाएगा।