Now neither meat will be found in the open, nor will there be animal

अब खुले में न तो मीट मिलेगा..न ही पशुवध होगा, महापौर ने जारी किया आदेश

Now neither meat will be found in the open, nor will there be animal slaughter, the mayor has issued an order

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : October 14, 2022/5:54 pm IST

mayor malti rai big statemement; भोपाल : राजधानी भोपाल में अब नया विवाद शुरू हो गया है..मामला मांस विक्रेताओं से जुड़ा हुआ है..दरअसल..महापौर मालती राय ने आदेश जारी किया है कि अब खुले में न तो मीट मिलेगा..न ही पशुवध होगा..और न ही मीट दुकानों में शो केस या कांच में सजाकर मांस रखा जा सकेगा। इतना ही नहीं बल्कि मंदिरों के आसपास के क्षेत्रों में अवैध और वैध रूप से मांस का नहीं विक्रय होगा। महापौर ने बताया कि मंदिर के पास जिन मांस विक्रेताओं के लाइसेंस हैं उन्हें भी निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, इस विश्वविद्यालय में निकली है बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

मांस विक्रेताओं ने महापौर के आदेश को लेकर आपत्ति जताई

mayor malti rai big statemement;  जिसको लेकर मांस विक्रेताओं ने इस मामले को लेकर अफसरों से मुलाकात कर पत्र के जरिए आपत्ति दर्ज कराई है। पत्र में बताया गया है कि शहर में ऐसे कई स्थान हैं जो सालों से वैध रूप से मांस का व्यापार-व्यवसाय कर रहे हैं। तमाम नियमों के पालन के बाद भी उन्हें हटाकर व्यवसाय को चौपट करना सरासर गलत है। इसके अलावा उन्होंने यह भी आपत्ति दर्ज कराई है कि दुकानों के अंदर यदि मांस को शो केस में सजाया या टांगा जाता है इससे किसी को हर्ज नहीं होना चाहिए। लिहाजा नगर निगम प्रशासन धर्म विशेष के लिए बिना नियम-प्रावधानों के मनमानी पर उतारू है..इससे शहर के 5 हजार से ज्यादा मांस विक्रेता प्रभावित होंगे।