अब कुलगुरू कहलाएंगे विश्वविद्यालय के कुलपति, उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय से होगी शुरूआत
मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि विश्वविद्यालय के कुलपति अब कुलगुरू कहलाएंगे।
CM Dr. Mohan Yadav on Vijay Diwas 2023
Kulguru and kulpati new Names
इंदौर। मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि विश्वविद्यालय के कुलपति अब कुलगुरू कहलाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति से संशोधन के लिए मांग रखी जाएगी। इसकी शुरूआत उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय से की जाएगी।
ये भी पढ़ें: वाहन चालक वाले ध्यान दें, भारी भरकम चालान से बचना है तो आज ही कर लें ये काम, आ गई अंतिम तारीख
बता दें कि मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रकार के परिवर्तन देखने को मिल रहा है, इसके पहले अभी हाल ही में उच्चशिक्षा में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई है, वहीं बीते दिन ही राज्य सरकार ने मेडिकल शिक्षा में चरक, दीनदयाल उपाध्यक्ष, हेडगेवार जैसे विचारकों को पाठ्यक्रम में शामिल किए जाने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: किसान महापंचायत के दौरान हिंदू-मुस्लिम सांप्रदायिक सद्भाव के प्रयासों की सराहना की मायावती ने

Facebook



