MP Weather update: अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत

अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, भारी बारिश की चेतावनी, कई डैम के खुलेंगे गेट

MP Weather update: अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी, कई डैम के खुलेंगे गेट

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : August 13, 2022/5:04 pm IST

MP Weather update: भोपाल। मध्यप्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत मिलने के आसार कम हैं। मौसम विभाग के अनुसार 13 अगस्त से बंगाल की खाड़ी में नया लो प्रेशर एरिया बन रहा है। इस कारण मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड और बघेलखंड में तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा रविवार से भोपाल, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, शिवपुरी, दतिया, उमरिया, अनूपपुर, कटनी, डिंडोरी, बालाघाट, रीवा, सतना, सीधी, सिंगौरली, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह और निवाड़ी में अगले चौबीस घंटे में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- जिस प्रोजेक्ट में फूंके 7 करोड़, 5 साल में नहीं हुआ कुछ काम, लोगों को आज भी एनएमटी का इंतजार

MP Weather update: तो वही इंदौर, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, देवास, अगर मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, अशोक नगर, गुना, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योंपुरकला, छिंदवाड़ा और जबलपुर में भी तेज बारिश की अनुमान है। हालात ऐसे हैं कि नर्मदा, शिप्रा, बेतवा, ताप्ती खतरे के निशान तक पहुंच गई हैं। ओंकारेश्वर-हलाली डैम ओवरफ्लो हो गए है। तवा और इंदिरा सागर बांध के गेट खोलने पड़े। राजधानी भोपाल का भदभदा और कलियासोत डैम के गेट भी अगले चौबीस घंटे में कभी भी खोले जा सकते हैं। मौसम विभाग ने दो दिनों तक प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें