नर्सिंग घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर! प्रदेश में नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के नए फरमान से छात्र परेशान, कई कॉलेजों की मान्यता हो सकती है रद्द
Nursing Scam News in Madhya Pradesh: कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई प्रदेश के 364 नर्सिंग कॉलेजों की जांच की जा रही है।
Actor Aamir Raza Hussain passed away
Nursing Scam News in Madhya Pradesh : भोपाल। मध्यप्रदेश में नर्सिंग घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जहां नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल के नए फरमान से छात्र परेशान हो रहे है। नए आदेश ने 46 हजार विद्यार्थियों की चिंता बढ़ाई। काउंसिल ने आदेश निकाला। फर्जी नर्सिंग संस्थाओं की मान्यता गई तो छात्रों का रिजल्ट निल होगा। जिन संस्थाओं की मान्यता खत्म होगी उनका रिजल्ट कोर्ट के अधीन रहेगा।
read more : मकान में इस हालत में मिले एक ही परिवार के पांच लोग, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
Nursing Scam News in Madhya Pradesh : कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई प्रदेश के 364 नर्सिंग कॉलेजों की जांच की जा रही है। जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर कई कॉलेजों की मान्यता रद्द हो सकती है।

Facebook



